अवैध अस्पताल पर सीएम फ्लाइंग की रेड, अस्पताल संचालक गिरफ्तार

गुड़गांव: बिलासपुर थाना क्षेत्र में तावडू रोड पर अवैध रूप से अस्पताल चलाकर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले अस्पताल संचालक को सीएम फ्लाइंग ने गिरफ्तार किया है। टीम ने यहां से काफी संख्या में दवाएं भी बरामद की हैं। बिलासपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दायर कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, पचगांव के फाजलवास गांव में सीएम फ्लाइंग की टीम को शिवास अस्पताल के नाम से अवैध अस्पताल चलने की सूचना मिली। इस पर पीएचसी पटौदी के डॉक्टर सुशांत शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके पर रेड की गई। जब टीम यहां पहुंची तो डॉक्टर के कैबिन में एक व्यक्ति मिला जिसकी पहचान झज्जर निवासी तुषार के रूप में हुई जिसने स्वयं को अस्पताल का मालिक बताया। इसके अलावा टीम ने एक कमरे में पांच बैड लगे देखे। कई दवाएं और लेटर हैड सहित कई स्टैंप भी मिली। इस पर टीम ने उससे अस्पताल संचालन से संबंधित दस्तावेज मांगे, लेकिन वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
इस पर टीम ने उसे काबू कर लिया। यहां से मिले डॉक्टर उपकरण सहित दवाएं व दस्तावेज को कब्जे में लेकर सील कर दिया गया और बिलासपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर राष्ट्रीय चिकित्सा अधिनियम 2019 की धारा 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यहां से मिले दस्तावेज मिले हैं उनकी भी जांच की जा रही है।