हरियाणा

बरसात के कारण महंगी हुई सब्जियां, 140 रुपए किलो बिक रहे मटर…

अंबाला:  बरसात का मौसम आते ही चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आने लगती है। अंबाला की बात करे तो यहां पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली सब्जियों के दामों में जरूर वृद्धि हुई है जैसे कि मटर जो 140 रुपए किलो ग्राम से भी ज्यादा पहुंच गई है इसके साथ ही बीन , पहाड़ी आलू और कईं अन्य सब्जियों के रेट में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

जब इस बारे में मंडी के प्रधान सुरेंद्र बिंद्रा और दुकानदार से बात की तो उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में हर साल सब्जियों के दाम बढ़ जाते है । उन्होंने बताया कि बाकी सब्जियों के दाम स्थित है आलू प्याज के रेट नहीं बढ़े है ! दुकानदार का कहना है कि अगर 05 या 10रुपए बढ़ जाते है तो उसे रेट बढ़ना नहीं कहते अगर आलू प्याज और टमाटर 100 रुपए प्रति किलो ग्राम बिकने लगे तो उसे महंगाई कहते है । वहीं जब सब्जी खरीदने आए लोगों से बात की तो उनकी मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई । लोगों का कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़े तो है लेकिन इतने भी नहीं बढ़े कि लोगों की पहुंच से दूर हो जाएं।

Related Articles

Back to top button