हरियाणा

पीडब्ल्यूडी विभागों के कर्मचारी 15 को कुरूक्षेत्र में करेंगे सीएम आवास का घेराव

भिवानी,(ब्यूरो): हरियाणा गवर्नमेन्ट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन रजि. नं. 41, मुख्यालय चरखी दादरी सम्बंधित हरियाणा सयुंक्त कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणीं की बैठक चिडिय़ाघर रोड़ जिला यूनियन कार्यालय में जिला प्रधान सुरेन्द्र कुमार टोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मिटींग में भिवानी जिले की सभी 11 ब्रांचों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में विशेष रूप से राज्य कार्यकारिणी के सदस्य उपमहासचिव दलबीर श्योराण, संगठन सचिव हरकेश शर्मा, प्रचार सचिव सरजीत खेड़ा, प्रांतीय मुख्य सलाहाकार सज्जन भारद्वाज, राज्य कार्यालय सचिव राजकुमार सैन, जिला उपप्रधान सुरेश कौशिक ने शिरकत की। बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष रिंकू यादव ने किया। यह जानकारी जिला प्रैस सचिव अमित कुमार जांगड़ा ने दी। जिला प्रधान सुरेन्द्र कुमार टोनी ने बैठक में उपस्थित सभी ब्रांचों से आये पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों के प्रति गम्भीर नहीं है। संगठन द्वारा बार-बार स्थानीय विधायकों, सांसदों तथा मंत्रियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी अपनी 24 सूत्रीय मांग पत्र देने के उपरांत भी इन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है तथा न ही वार्तालाप के लिए संगठन को निमंत्रित किया गया। जिससे प्रदेश के सभी कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की करनाल में राज्य पदाधिकारियों की हुई मिटींग में निर्णय लिया गया कि 15 जुलाई को सुबह 11 बजे तीनों विभागों के कर्मचारी ताऊ देवीलाल पार्क कुरूक्षेत्र में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग व प्रशासन की होगी। इस अवसर पर जिला प्रैस प्रवक्ता अमित कुमार जांगड़ा, शहरी ब्रांच के प्रधान जयकिशन शर्मा, सचिव विजेन्द्र परमार, कोषाध्यक्ष सुखबीर गुर्जर, बजरंग लाल, धर्मबीर सैन, संदीप कोंट, फिल्ड ब्रांच से प्रधान आनन्द श्योराण, सचिव सुरेन्द्र अत्री, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, बवानी खेड़ा से कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, अनूप, तोशाम से प्रधान कर्णसिंह लाम्बा, सचिव संदीप गौड़, कोषाध्यक्ष धर्मबीर जांगड़ा, कैरू से प्रधान जगदीश, सचिव नरेन्द्र लेंघां आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button