राष्ट्रीय

अब चीन से कैसे जाएंगे नेपाल? टूट गया दोनों देशों को जोड़ने वाला पुल… बह गए 16 लोग

नेपाल-चीन बॉर्डर पर बीती रात ​​​​​​भोटेकोशी नदी में आई बाढ़ के कारण नेपाल के सीमा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. इस बाढ़ में नेपाल और चीन के बीच रहे एकमात्र व्यापारिक नाका रसुवागढ़ी और चीन को जोड़ने वाला मैत्री ब्रिज बाढ़ में बह गया है. बीती रात तकरीबन 3 बजकर 15 मिनट पर ये ब्रिज बाढ़ में बहा. इस ब्रिज से चीन-नेपाल के बीच रोजाना लाखों रुपयों का कारोबार किया जाता था.

इस बाढ़ में सामान से लदे दर्जनों कंटेनर भी बह गए. इतना ही नहीं चीन से नेपाल के लिए निर्यात किए गए सैकड़ों इलेक्ट्रिक व्हीकल गाड़ियां पानी में बह गईं. सीमा पर खड़े दर्जनों ट्रक पानी के बह गए, जिसके कारण उसमें रखे सामान के खराब होने की संभावना अधिक है.

पाल के 16 लोग लापता

इस बाढ़ के कारण नेपाल की तरफ करीब 16 लोगों के लापता होने की भी खबर है. रसुवागढ़ी के जिला प्रशासन की तरफ से काठमांडू के डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को जानकारी दी गई है. प्रशासन की ओर से काठमांडू के डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को दी गई जानकारी के मुताबिक, बीती रात को ड्यूटी पर रहे नेपाल पुलिस के 3 जवान, 3 कंटेनर ड्राइवर, 6 नेपाली कामदार और 4 चीनी कामदार लापता बताए जा रहे हैं. सभी की तलाश की जा रही है.

नेपाली सेना राहत और बचाव काम में जुटी

वहीं आज सुबह से ही नेपाली सेना राहत और बचाव के काम में जुटी हुई है. नेपाली सेना ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से कुछ लोगों का बचाव भी किया है. जानकरी के अनुसार, बाढ़ में फंसे 9 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है. रसुवागढ़ी जिला प्रशासन के मुताबिक, मानवीय क्षति और अधिक हो सकती है.

बता दें कि भोटेकोशी नदी चीन के रास्ते नेपाल में आती है. चीन के हिमायली क्षेत्र में भारी बरसात होने के के कारण भोटेकोशी नदी अचानक खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी. बीती रात ये उफान पर आ गई.

Related Articles

Back to top button