Business

दो दिन से 20-20% चढ़ रहा यह छोटकू शेयर, 5 दिन में ही 60% की तूफानी तेजी

पेनी स्टॉक एकेआई इंडिया शेयर बाजार में धमाल मचाए हुए है। एकेआई इंडिया के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर लगातार दूसरे दिन 20 पर्सेंट के अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 20 पर्सेंट उछलकर 13.76 रुपये पर पहुंच गए हैं। एकेआई इंडिया के शेयर सोमवार को भी 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 11.47 रुपये पर बंद हुए थे। इस छोटी कंपनी के शेयरों में 5 दिन में 60 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। एकेआई इंडिया, लेदर और लेदर प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी है।

5 दिन में 8.60 रुपये से 13.76 रुपये पर पहुंचे शेयर
एकेआई इंडिया लिमिटेड (AKI India) के शेयरों में 5 दिन में 60 पर्सेंट की तूफानी तेजी देखने को मिली है। यह पेनी स्टॉक 2 जुलाई 2025 को 8.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 जुलाई 2025 को 13.76 रुपये पर पहुंच गए हैं। 30 जून से लेकर अब तक कंपनी के शेयरों में 73 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी का मार्केट कैप मंगलवार को 121 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है। एकेआई इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 25.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6.96 रुपये है।

5 साल से कम में 632% चढ़ गए कंपनी के शेयर
एकेआई इंडिया लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल से कम में 632 पर्सेंट उछल गए हैं। लेदर इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयर 3 नवंबर 2020 को 1.88 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 जुलाई 2025 को 13.76 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 147 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 43 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। पिछले छह महीने में कंपनी के शेयरों में 14 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।

बोनस शेयर भी बांट चुकी है कंपनी
एकेआई इंडिया अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का तोहफा दे चुकी है। कंपनी ने जुलाई 2022 में अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटे। कंपनी ने 3:10 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 10 शेयर पर 3 बोनस शेयर दिए। इसके अलावा, कंपनी ने जून 2023 में अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) किया। कंपनी ने अपने शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा।

Related Articles

Back to top button