हरियाणा

अंत्योदय की भावना कार्य कर रही है सरकार: किरण चौधरी

भिवानी,(ब्यूरो): राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। सरकार की योजनाओं का पात्र एवं जरूरतमंद परिवारों को घर बैठे योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। योग्यता के आधार पर युवाओं को बिन खर्ची-बिन पर्ची नौकरियां दी जा रही है। तोशाम विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तीसरे दिन गांव चैनपुरा, आसलवास दुबिधा, आसवास महरेटा, लहलाना, भानगढ़, ढ़ाणी शंकर, भाखड़ा, हरीपुर, गोलपुरा तथा गोलागढ़ आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनको संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने अपने दौरे के दौरान करीब तीन करोड़ से अधिक राशि की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने चैनपुरा गांव में 32 लाख रूपए की लागत से फिरनी को पक्का करने के कार्य का उद्घाटन किया। आसलवास दुबिधा में 79 लाख तथा आसवास महरेटा में एक करोड़ 60 लाख रूपए की लागत से फिरनी को पक्का करने के कार्य का शिलान्यास किया। भानगढ़ में 17-17 लाख रूपए की लागत से राजपूत धर्मशाला तथा नहर से जोहड़ तक पानी लाने के लिए पाइप लाईन बिछाने के कार्य का सिलान्यास किया। गोलपुरा में एक करोड़ 54 लाख रूपए की लागत से फिरने के पक्का करने का कार्य का सिलान्यास किया। गोलागढ़ में 20 लाख रूपए की लागत से बस स्टैंड के सौदर्यीकरण का उद्घाटन किया और 12 लाख रूपए की लागत से बनने वाले पंचायत घर की चारदीवारी का सिलान्यास किया। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने अपने संबोधन के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की हल्के में किसी गांव में पेयजल की किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जरूरत के अनुरूप वॉटर टैंक, बूस्टर का निर्माण करवाया जाए और पाइप लाइन डाली जाए। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक पेङ लगाकर उनका पालन करने और पानी की बचत करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना और गांवों में मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाना प्रदेश व केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button