डीसी ने जलभराव से निपटने के लिए नियुक्त किए नोडल अधिकारी
पानी निकासी के लिए 24 घंटे पंप सैट व पंप संचालक रहेंगे तैयार: गुप्ता

भिवानी,(ब्यूरो): मानसून के दौरान अत्यधिक बरसात होने की संभावना के चलते डीसी साहिल गुप्ता ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पानी निकासी के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए सीईओ, शहरी क्षेत्र के लिए नगरायुक्त व उपमंडलाधीश को ऑवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किया है। बाढ़ राहत कार्य के लिए भिवानी शहरी क्षेत्र हेतू कार्यकारी अभियंता विकास धनखड़ व उपमडल अभियंता सूरज प्रकाश जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पानी की निकासी में अपनी ड्यूटी के प्रति किसी प्रकार की कौताही ना बरतें। यदि कहीं पर जलभराव होता है तो वहां पर जरूरी संसाधनों के साथ पानी की निकासी करवाएं ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लिए और जिला नगरायुक्त को शहरी क्षेत्र व सम्बधित उप मंडल अधिकारी (ना) को अपने-अपने क्षेत्रों के लिए ऑवर ऑल इन्चार्ज नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारी जल भराव या कहीं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर पानी निकासी के लिए पम्प सेट स्थापित करने के साथ-साथ पम्प संचालक की ड्यूटी 24 घण्टे करना सुनिश्चित करंगे।