मनोरंजन

दीपिका चिखलिया ने कहा, रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में अरुण गोविल को राजा दशरथ के किरदार में देखना…

नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की पहली झलक सामने आते ही एक बार फिर 1987 के रामानंद सागर की ‘रामायण’ की यादें ताजा हो गई हैं। खासकर अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की जोड़ी, जिनकी छवि आज भी करोड़ों लोगों के दिलों में ‘राम’ और ‘सीता’ के रूप में बसी हुई है। हालांकि, फिल्म ‘रामायण’ में सिर्फ अरुण गोविल हैं और वो भी राजा दशरथ के किरदार में। ऐसे में दीपिका चिखलिया से इस पर उनका रिएक्शन पूछा गया।

दीपिका ने टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी से हुई बातचीत में कहा, “अरुण जी को राम के अलावा किसी और किरदार में देखना मेरे लिए थोड़ा आउट ऑफ कंटेक्स्ट है। मैंने उन्हें हमेशा राम के रूप में देखा है और खुद को सीता के रूप में। ऐसे में दशरथ के रोल में देखना थोड़ा अजीब लगता है। लेकिन ये उनकी अपनी पसंद है।”

दीपिका ने आगे कहा, “एक बार जब आपने राम का किरदार निभा लिया, तो लोगों की नजरों में आप हमेशा राम ही रह जाते हैं। इमेज तोड़ना बहुत मुश्किल होता है।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें इस नई ‘रामायण’ के लिए किसी भी रोल के लिए अप्रोच नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “मुझे कभी संपर्क नहीं किया गया। लगता है, मेकर्स ने इस बारे में सोचा ही नहीं।”

दीपिका ने यह भी साफ किया कि वे खुद भी अब ‘रामायण’ में किसी और किरदार में नजर नहीं आना चाहेंगी। दीपिका ने कहा, “एक बार जब मैंने सीता का रोल निभा लिया, तो अब रामायण में कोई और किरदार निभाने का सोच भी नहीं सकती। अगर महाभारत या शिव पुराण जैसी किसी और कहानी में रोल मिलता, तो शायद सोचती, लेकिन रामायण में नहीं।”

Related Articles

Back to top button