‘सांस फूल रही है कुछ करो’, मौत से पहले युवक ने बड़े भाई को किया था मैसेज; करोल बाग अग्निकांड की कहानी

दिल्ली के करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई थी. इस आग की चपेट में दो जिंदगियां आईं. मृतकों की पहचान धीरेंद्र प्रताप (25) और पवन गौतम (30) के रूप में हुई है. धीरेंद्र प्रताप का शव लिफ्ट के अंदर मिला, जबकि पवन गौतम का शव कूलिंग अभियान के दौरान बिल्डिंग से मिला. आग मुख्य रूप से दूसरी मंजिल पर लगी.
अग्निशमन विभाग और पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम 6:44 बजे पदम सिंह रोड पर स्थित चार मंजिला विशाल मेगा मार्ट की दूसरी मंजिल पर आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब आग लगी तो विशाल मेगा मार्ट के अंदर कम से 50 लोग मौजूद थे. एक सुरक्षा गार्ड ने धुआं देखकर अलार्म बजाया और वहां से सभी को बाहर भागने को कहा.
लिफ्ट से भागने की कोशिश की, लेकिन फंसा
घटना के दौरान मौजूद एक युवक ने बताया कि आग लगने के बाद विशाल मेगा मार्ट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गार्ड ने शोर मचाया कि भागो भागो आग लग गई है. इसके बाद लोग सीढ़ियों से भागे. कुछ लोग आपातकालीन द्वार से बाहर भागे. जानकारी के अनुसार, मृतक धीरेंद्र ने लिफ्ट से भागने की कोशिश की, लेकिन वो लिफ्ट के अंदर फंस गया.
अपने बड़े भाई को किया मैसेज
इसी दौरान धीरेंद्र ने अपने बड़े भाई को मैसेज किया. उसने सबसे पहले लिखा ‘भैया हम करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में लिफ्ट में हैं. गैस के बीच फंस गए हैं. ‘ उसका अंतिम संदेश था, अब सांस फूल रही है. कुछ करो.’ इसके बाद कोई मैसेज नहीं भेजा गया. वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग मुख्य रूप से दूसरी मंजिल पर लगी, जहां भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ का भंडार रखा हुआ था.
शनिवार की सुबह तक जारी रहा आग बुझाने का काम
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 13 दमकल गाड़ियां और करीब 90 अग्निशमन कर्मियों को तैनाती की गई थी. आग बुझाने का काम शनिवार की सुबह तक जारी रहा. बता दें कि अभी आग लगने का सही कारण का पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती जांच में बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी.
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने लापरवाही से संबंधित धाराओं सहित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.




