हरियाणा

हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते CMO को किया गिरफ्तार…सरकारी आवास से किया काबू

पलवल: हरियाणा के पलवल जिले में बुधवार देर शाम राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. जय भगवान को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उन्हें उनके सरकारी आवास पर 1 लाख रुपये की नकद रिश्वत लेते पकड़ा।

शिकायत के मुताबिक डॉ. जय भगवान एक व्यक्ति से उसके काम के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे।शिकायत की पुष्टि होने के बाद सतर्कता ब्यूरो ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और बुधवार को उनके निवास पर छापा मारा।

उस वक्त वे शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे।कार्रवाई के बाद आरोपी के खिलाफ थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में केस दर्ज किया गया है। यह मामला भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 308(2) और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत दर्ज किया गया।गिरफ्तारी के बाद जब सतर्कता टीम ने उनके सरकारी आवास की तलाशी ली तो वहां अलमारी से 3 लाख रुपये नकद और बरामद हुए।यह रकम कहां से आई और किसके लिए रखी गई थी, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button