हरियाणा

सीजेएम पवन कुमार ने किया नशा मुक्ति केंद एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण

भिवानी,(ब्यूरो): जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी. आर. चालिया के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम-कम-सचिव पवन कुमार ने शुक्रवार को भिवानी स्थित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में उपचारित मरीजों से संवाद कर उनके इलाज, दिनचर्या और पुनर्वास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीजेएम पवन कुमार ने मरीजों से व्यक्तिगत बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और उनके अनुभवों को साझा किया। कई मरीजों ने खुलकर बताया कि नशे की लत ने कैसे उन्हें समाज और परिवार से दूर कर दिया था, लेकिन अब वे इस केंद्र की सहायता से पुन: सामान्य जीवन की ओर लौट रहे हैं। सीजेएम पवन कुमार ने कहा, नशा न केवल व्यक्ति को मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर करता है, बल्कि उसके पूरे परिवार व सामाजिक रिश्तों को भी प्रभावित करता है। हमारा लक्ष्य सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि पुनर्वास और आत्मनिर्भरता की दिशा में युवाओं को मार्गदर्शन देना है। उन्होंने केंद्र स्टाफ को मरीजों के प्रति संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाने की सलाह दी तथा केंद्र में सकारात्मक वातावरण बनाए रखने पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ. बलवान सिंह, नशा मुक्ति केंद्र प्रभारी नंदिनी लाम्बा, डीएलएसए से जुड़े अधिकारीगण व केंद्र का स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button