हरियाणा

फतेहाबाद: ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन ने बीडीपीओ की डीसी से की शिकायत, लगाए ये गंभीर आरोप

फतेहाबाद : फतेहाबाद के भट्टू इलाके की ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन ज्योति लूना मंगलवार को डीसी मनदीप कौर से मिलने पहुंची। उन्होंने भट्ट पंचायत विभाग के बीडीपीओ एवं ब्लॉक खंड पंचायत विकास अधिकारी अनिल बिश्नोई पर विकास कार्य रोकने का आरोप लगाया।

ज्योति लूना ने बताया कि 24 जनवरी को उन्होंने बैठक की थी, जिसमें सदस्यों के साथ कई विकास कार्य पास किए गए थे, लेकिन अभी तक एक भी काम पूरा नहीं हुआ। इस कारण इलाके की जनता परेशान है। बावजूद इसके बीडीपीओ अनिल बिश्नोई कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

डीसी को शिकायत सौंपने के बाद ज्योति लूना और उनके पति प्रवीण लूना ने कहा कि बीडीपीओ अनिल बिश्नोई विकास कार्य में बाधा डाल रहे हैं, जिसके कारण इलाके में कई महीनों से विकास कार्य ठप हैं। चेयरपर्सन ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही विकास कार्य शुरू नहीं हुए, तो वे धरना देने को मजबूर होंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी रंजिश के चलते बीडीपीओ विकास कार्य नहीं करवाना चाहते। उन्होंने डीसी से इस मामले में संज्ञान लेने और आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।

Related Articles

Back to top button