बिहार
काम करने वाले बोलते नहीं, यही समझदारी… जीतन राम मांझी ने साधा चिराग पासवान पर निशाना

बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अभी कुछ महीनों का समय बचा हुआ है, लेकिन इससे पहले ही जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. इस बार जुबानी जंग NDA के सहयोगी दलों के बीच ही देखने को मिल रही है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक बार फिर चिराग पासवान पर निशाना साधा है. एक बयान पर पलटवार करते हुए मांझी ने कहा कि उनमें समझदारी की कमी है.
राजगीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कहा था कि उनके रहते किसी भी दलित के साथ कोई गलत नहीं कर सकता है. उन्होंने मंच से यह भरोसा दिलाया कि वे दलितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.