बॉयफ्रेंड के लिए छोड़ा पति… प्रेमी के कहने पर पटना से भागी, फिर बंद पड़े घर में मिली लाश; मौत बनी रहस्य

बिहार के बेगूसराय में एक युवती का शव फंदे से लटका मिला. उसके हाथ और पैर पर जगह जगह कटे हुए निशान मिले. युवती के परिजनों ने प्रेमी के परिजनों पर लड़की की हत्या करने का आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि मृतक युवती का गावं के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक दिन प्रेमी के कहने पर लड़की लड़के के घर चली गई थी, जहां लड़के के परिजनों ने उसे रखने से इंकार कर दिया. और उसे अपने एक रिश्तेदार के यहां भेज दिया. इसके बाद लड़की का शव उसके खुद के घर मे फंदे से लटका हुआ मिला.
दरअसल, ये मामला बलिया थाना क्षेत्र के जाफर नगर सनहा गांव से सामने आया है. जहां मृतका की पहचान 20 साल की हिना कुमारी के रूप में हुई है. हिना पहले से शादीशुदा थी. लेकिन उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए अपने पति को छोड़ दिया था. एक दिन वह अपने बॉयफ्रेंड के बुलाने पर उसके घर पहुंच गई. लेकिन प्रेमी के घरवालों ने हिना को रखने से मना कर दिया था और उसे अपने एक रिश्तेदार के यहां भेज दिया था.
6 महीने प्रेमी के लिए छोड़ दिया था पति
मृतका साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के जाफर नगर के रहने वाले मुकेश कुमार की बेटी थी. घटना को लेकर मृतका के भाई छोटू कुमार ने आरोप लगाया कि एक साल पहले उसकी बहन की शादी घर वालों की रजामंदी से हुई. लेकिन उसने गावं के ही रहने वाले अपने प्रेमी के लिए पति से छह महीने पहले ही रिश्ता खत्म कर दिया था. इसके बाद हिना के माता पिता ने गावं छोड़ दिया था और पटना जाकर रहने लगे और हिना भी माता-पिता के साथ पटना में ही रहने लगी. लेकिन उसका अफेयर गांव के अपने प्रेमी से चलता रहा.
बंद पड़े घर में फंदे पर लटका मिला शव
हिना के भाई ने बताया कि उसका प्रेमी बाहर रहकर काम करता है. उसने बहन के पास फोन किया और कहा कि वह उसके घर पर जाकर रहे. ऐसे में हिना प्रेमी की बात मानते हुए पटना से भागकर उसके घर पहुंच गई. लेकिन हिना के प्रेमी के घरवालों ने उसे अपने घर पर रहने नहीं दिया और उसे अपने रिश्तेदारों के यहां भेज दिया. इसके बाद हिना का शव उनके ही गांव वाले बंद पड़े पुराने घर में फंदे पर लटका हुआ मिला.
रहस्यमयी बन गई हिना की मौत
हिना के भाई छोटू कुमार का आरोप है कि उसकी बहन की किसी ने हत्या कर उसके शव को फंदे पर लटकाया. उसने कहा कि बहन के हाथ-पैर पर कटे हुए के भी निशान थे. अब पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस हिना की इस रहस्यमयी मौत का असल वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हिना ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है.