हनुमानगढ़ी से जारी हुआ फरमान, अब प्रसाद बेचने वालों को करना पड़ेगा ये काम

राम नगरी अयोध्या की सबसे बड़ी और सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी से यहां के सभी लड्डू प्रसाद विक्रेताओं को एक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश का पालन आज से सभी लड्डू प्रसाद विक्रेताओं को करना होगा. हनुमानगढ़ी पीठ ने सभी लड्डू प्रसाद विक्रेताओं को ये आदेश दिया है कि सभी को अपनी-अपनी दुकान से बिकने वाले लड्डू प्रसाद की गुणवत्ता और दुकान का नाम प्रसाद के डिब्बे पर लिखना होगा.
आज से करना होगा आदेश का पालन
अब सभी की एक राय से हनुमानगढ़ी पीठ से ये आदेश जारी किया गया है. 1 जुलाई 2025 यानी आज से भक्ति पथ और दर्शन पथ पर मौजूद सभी प्रसाद विक्रेताओं को अपनी-अपनी दुकान पर बिकने वाले प्रसाद की गुणवत्ता के साथ-साथ प्रसाद के सभी डिब्बों पर अपना नाम भी लिखना होगा.
एक वर्ष पहले किया गया था ये फैसला
दरअसल, एक वर्ष पहले हनुमानगढ़ी के चारों पट्टी के शीर्ष महंतों ने बैठक कर ये फैसला किया था कि हनुमान जी को सिर्फ देसी घी के लड्डू ही प्रसाद रूप में चढ़ाए जाएंगे. विक्रेताओं से कह दिया गया था कि वो अन्य सामग्री से लड्डू न बनाएं, लेकिन इस बीच बाहर से आए दुकानदारों ने थोक में रिफाइंड से लड्डू बनाकर बेचना शुरू कर दिया. हनुमानगढ़ी की छवि धूमिल होते देख अब ये आदेश जारी किया गया है.
10 जुलाई से शुरू होने वाला है झूला उत्सव
बता दें कि 10 जुलाई से अयोध्या धाम में सुप्रसिद्ध सावन झूला मेला उत्सव आरंभ होने वाला है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश भर में कांवड़ मार्गों में लगने वाले सभी दुकानदारों को अपनी अपनी दुकानों के बाहर लगे बोर्डों पर अपना-अपना नाम अंकित करने का शासना आदेश जारी किया है, जिसे अनुपालन में सभी अधिकारी लगे हुए हैं.