बनारसी साड़ी को इन 5 तरीकों से करें स्टाइल, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

अमूमन महिलाओं की वॉर्डरोब में एक बनारसी साड़ी जरूर होती है. ये सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि भारतीय विरासत और शाही परंपरा की पहचान है. रिच सिल्क फैब्रिक, सुनहरे जरी का काम और भारी बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी जब कोई महिला पहनती है, तो उसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. लेकिन आज की मॉडर्न दुनिया में सिर्फ पारंपरिक तरीके से साड़ी पहनना ही काफी नहीं, बल्कि उसे कुछ हटकर और स्टाइलिश अंदाज में कैरी करना भी जरूरी हो गया है.
चाहे शादी हो, त्योहार हो या कोई खास फैमिली फंक्शन बनारसी साड़ी हर मौके पर रॉयल लुक देती है. लेकिन अगर आप चाहती हैं कि लोग आपकी ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करते न थकें, तो उसे ट्रेंडी अंदाज में पहनने का तरीका भी जानना होगा. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं 5 ऐसे फैशनेबल तरीके, जिनसे आप अपनी बनारसी साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं और हर मौके पर पा सकती हैं एक कंप्लीट ग्लैमरस लुक.
1. साड़ी के साथ बेल्ट पहनें
बनारसी साड़ी को एक स्टेटमेंट बेल्ट के साथ पहनना आजकल बेहद ट्रेंडी हो गया है. वेस्टर्न बेल्ट या एथनिक कढ़ाई वाली कमरबंद साड़ी को एक नया शेप देती है और आपकी कमर को हाइलाइट करती है. इससे आपका ओवरऑल लुक स्लिम और स्टाइलिश दिखता है.
2. ट्यूब स्टाइल ब्लाउज करें कैरी
हमेशा साड़ी का लुक सिर्फ बॉर्डर या पल्लू पर निर्भर नहीं करता, बल्कि ब्लाउज का डिजाइन भी अहम भूमिका निभाता है. आप बनारसी साड़ी को स्लीवलेस या फुलस्लीव ब्लाउज नहीं बल्कि ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के साथ कैरी करें. ये आपको एक रॉयल और कंटेम्पररी लुक देगा और आप काफी ग्लैमरस भी लगेंगी.
3. उल्टा पल्ला साड़ी
अगर आप एक ही तरह से पल्लू कैरी करते-करते बोर हो गई हैं तो उसे डिफ्रेंट तरीके से भी स्टाइल कर सकती हैं. इसके लिए आप अपनी साड़ी के पल्लू को उल्टी साइड पर कैरी करें. इसे आपको एक अलग लुक मिलेगा.
4. हेवी ज्वेलरी की बजाय स्टेटमेंट पीस चुनें
जहां पहले बनारसी साड़ी पर भारी ज्वेलरी को जरूरी माना जाता था, अब समय बदल गया है. आजकल एक स्टेटमेंट नेकपीस, चंकी झुमके या माथापट्टी के साथ मिनिमल लुक ट्रेंड में है. इससे आपकी साड़ी की खूबसूरती और भी उभरकर आती है और लुक क्लटर नहीं होता.
5. साड़ी के साथ कैरी करें जैकेट
बनारसी साड़ी पर लंबे या मिड लेंथ जैकेट पहनकर आप एकदम बॉलीवुड जैसा लुक पा सकती हैं. ब्रोकेड, वेलवेट या मिरर वर्क जैकेट्स इस लुक को और रॉयल बनाते हैं. ये लुक खासकर सर्दियों की शादियों में शानदार लगता है.