घर का राशन लेने जा रहे हैं तो सावधान! इस मशहूर मार्ट में चने की दाल में कीड़े मार रहे थे गुलाटी, Raid दौरान उड़े टीम के होश..

सोनीपत: देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत होने वाली है तो मिठाई बनाने वालों के साथ साथ अब खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर भी अब फूड सेफ्टी विभाग की पैनी नजर है। आज सोनीपत के सुभाष चौक पर स्थित विशाल मेगा मार्ट में जब फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे तो वो वहां पर यह देखकर दंग रह गए कि चने की दाल में कीड़े गुलाटी मार रहे हैं और कुछ पदार्थ बेचने के लायक नहीं बचे है । इस दौरान टीम ने सभी छह खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे और चने को नष्ट कर दिया गया। वही अब जिन खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे है उनको जांच के लिए लेब में भेज दिया गया है।
फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आज विशाल मेगा मार्ट से छह अलग अलग खाद पदार्थो के सैंपल लिए गए हैं जिनको जांच के लिए भेजा जाएगा तो चने में कीड़े चलते हुए मिले है और उसे नष्ट करने के आदेश दिए गए हैं,त्योहारी सीजन आने वाला है और हमारी मिलावट खोरी पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और हमारी मिलावट खोरों को चेतावनी है कि वो जनता की सेहत के साथ खिलावाड़ ना करे।