हरियाणा

पूर्व बिश्नोई महासभा अध्यक्ष को भेजा गया 14 दिनों के लिए जेल, 20 साल की युवती से Rape Case में हुए Arrest

हिसार: हिसार की एक युवती से रेप के आरोप में फंसे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया को पुलिस ने सोमवार को हिसार कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।

कोर्ट से बाहर निकलते ही बूड़िया की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें सहारा देकर गाड़ी तक पहुंचाया। कोर्ट परिसर में बूड़िया की पेशी के दौरान भारी भीड़ देखी गई। बड़ी संख्या में लोग बाहर जमा रहे और पुलिस की गाड़ी तक उन्हें जाते हुए देखते रहे। देवेंद्र बूड़िया को हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच ने एक दिन पहले राजस्थान से गिरफ्तार किया था। माना जा रहा था कि पुलिस उनका रिमांड मांगेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुलिस ने सीधे उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत की मांग की।

बता दें कि 24 जनवरी 2025 को आदमपुर थाना हिसार में एक 20 वर्षीय युवती ने देवेंद्र बूड़िया पर रेप का केस दर्ज करवाया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि चंडीगढ़ और जयपुर में बूड़िया ने उसे धोखे से बुलाकर दुष्कर्म किया।गिरफ्तारी के बाद जब बूड़िया को राजस्थान से हिसार लाया जा रहा था, तब रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें सिविल अस्पताल में देर रात मेडिकल के लिए ले जाया गया था।

देवेंद्र बूड़िया ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अपील की थी, लेकिन उन्हें कहीं से भी राहत नहीं मिली। इससे पहले इस केस में पुलिस उनके पीए कल्पेश को भी 14 मार्च को गिरफ्तार कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button