हरियाणा

‘सुनील ने जमीन बेचकर बनाया मॉडल, सभी शौक कराए पूरे’, सिम्मी मर्डर केस में नए खुलासे; रिश्तेदारों ने बताया सच

पानीपत। हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी (Sheetal Chaudhary Murder Case) के हत्यारोपित सुनील को पुलिस ने दो दिन के रिमांड के बाद वीरवार को जेल भेज दिया। पूछताछ में सुनील ने अपने और सिम्मी चौधरी के कारोबारी रिश्तों का जिक्र किया है। उसने बताया कि सिम्मी के साथ करनाल के सेक्टर-12 में साझे में सितंबर 2023 में सुकून बार खोला था। जब बार में घाटा हुआ तो उनके रिश्ते में खटास आना शुरू हो गई थी।

पुलिस चौकी में दी थी शिकायत

दोनों के बीच लगभग एक साल पहले बातचीत लगभग बंद हो गई थी। छह माह पहले सुनील ने सिम्मी से मारपीट की थी। इसकी शिकायत सिम्मी ने किशनपुरा पुलिस चौकी में भी दी थी। बाद में सुनील ने माफी मांग ली थी जिस पर सिम्मी ने शिकायत वापस ले ली थी।
सुनील के करीबियों का कहना है कि सिम्मी का मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए सुनील ने अपनी जमीन तक बेच दी थी। उसने सिम्मी के सभी शौक पूरे किए। अब सिम्मी उसे अनदेखा कर रही थी। वहीं, सिम्मी के करीबियों का कहना है कि सिम्मी ने पहले पति संदीप की जमीन को बेचकर बार में हिस्सेदारी डाली थी|

Related Articles

Back to top button