हरियाणा

कर्मचारियों को कमरे में बंद कर सरकारी स्कूल से डेढ़ लाख की एलईडी चोरी

भिवानी (ब्यूरो): गांव कायला स्थित सरकारी स्कूल में चोरी होने का मामला सामने आया है। वारदात से पहले चोरों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को कमरे में बंद कर दिया था। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
गांव कायला स्थित सरकारी स्कूल के क्लर्क राजकुमार ने सदर थाना में शिकायत दी। जिसमें बताया कि स्कूल में राजकुमार 1997 से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कायला में चौकीदार की नौकरी करता है। 17 जून की रात को राजकुमार ड्यूटी पर आया तो उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसके कारण गांव के ही पूर्व कर्मचारी भीम को अपने पास बुला लिया। दोनों रात को हल्की बूंदाबांदी थी। जिसके कारण दोनों कंप्यूटर रूम के साथ लगते कमरे में थे। लाइट बंद थी।
जब सुबह साढ़े 4 बजे उठे तो कमरे के बाहर का गेट बंद मिला। बाहर से कुंदा लगाया हुआ था। तब भीम ने उसे फोन किया। तब वह कमरे की बाहर की कुंड़ी खोली। जिसके बाद तीनों ने बाहर से स्कूल को देखा। स्मार्ट रूम का दरवाजा खुला था और ताला लगा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो बड़ी एलईडी चोरी करके ले गए। जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

Related Articles

Back to top button