हरियाणा

Charkhi Dadri में भीषण सड़क हादसा, 3 ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर सहित 2 की मौत

चरखी दादरी  : नेशनल हाईवे 152डी पर गांव झिंझर के समीप तीन ट्रकों की टक्कर हो गई। जिसमें ट्रक ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। बौंद कलां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। हादसे में मृतक व एक घायल की पहचान यूपी के बागपत निवासी के रूप में हुई है जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो पाई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चरखी दादरी में नेशनल हाईवे 152डी पर गांव झिंझर के पास हाईवे पर खड़े ट्रक से दूसरा ट्रक टकरा गया। उसी दौरान वहां से जा रहे एक और ट्रक से भी टक्कर हो गई। जिससे तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस जांच अधिकारी एसआई हरेंद्र ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को दादरी के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है जहां परिजनों के आने के बाद कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बताया जा रहा है कि हादसे में ट्रक ड्राइवर व एक अन्य की मौत हुई है और एक घायल है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button