हरियाणा
हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, अनिल विज ने कर दी मौज; अधिकारियों को दिए ये आदेश

चंडीगढ़। हरियाणा के बिजली घरों में बिल भरने जाने वाले उपभोक्ताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। बिजली मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने इस संबंध में अधिकारियों को आदेश दिए हैं।
विज ने कहा कि बिजली कार्यालयों में बिल भरने जाने वाले उपभोक्ताओं के लिए आरामदायक तरीके से बैठने की व्यवस्था, शौचालय और पीने के पानी का इंतजाम करने के आदेश अधिकारियों के दिए हैं।
बिजली मंत्री ने पिछले दिनों सभी अधीक्षण अभियंताओं को आदेश दिए थे कि वे हर रोज लगने वाले बिजली के कट की पूरी रिपोर्ट सुबह 11 बजे तक उनके कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।




