हरियाणा

हरियाणा CET के लिए 13 लाख से ज्यादा हुए आवेदन, अब जल्द जारी होगी परीक्षा की Date

चंडीगढ़: सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) 2025 के लिए हरियाणा में 13 लाख 48 हजार 697 आवेदन हुए हैं। मंगलवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने आवेदनों के आंकड़े जारी किए। इसमें हिसार के आवेदकों ने सर्वाधिक आवेदन किए हैं, जबकि पंचकूला में आवेदन सबसे कम हुए हैं।

जारी आंकड़ों के मुताबिक, हिसार से 1 लाख 44 हजार 403, भिवानी से 1 लाख 5 हजार 469, जींद से 1 लाख 5 हजार 344 आवेदन मिले हैं। वहीं, पंचकूला से मात्र 13 हजार 422 ही आवेदन किए गए हैं। फरीदाबाद से 22 हजार 424 और नूंह से 22 हजार 940 आवेदन प्राप्त हुए हैं। हुए हैं। आयोग के चेयरमैन ने बयान जारी करके कहा कि

आंकड़ा प्रदेश के युवाओं की इस परीक्षा में गहरी रुचि और सरकारी सेवाओं में भागीदारी की उत्सुकता को दर्शाता है। आयोग इस पूरी प्रक्रिया कोपूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ संपन्न करने के लिए प्रतिबद्ध है। परीक्षा की तिथि की घोषणा आयोग जल्द करेगा और अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वह परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करें।

आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने बताया कि परीक्षा केंद्रों से लेकर ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्रिशन), परीक्षा के लिए दूसरी सभी प्रक्रियाओं पर भी काम जारी है, इन सभी प्रक्रियाओं पर काम पूरा होते ही परीक्षा आयोजन का पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button