हरियाणा

टोहाना में डायल 112 की सतर्कता से बचाई व्यक्ति की जान, परिजनों ने जताया पुलिस का आभार

टोहाना  : शहर में डायल 112 की पुलिस टीम ने सतर्कता का परिचय देते हुए एक व्यक्ति की जान बचाई है। जींद जिले के खरडवाल निवासी खुशियां राम का टोहाना की भाखड़ा नहर में पानी पीते समय फिसलकर गिर गया था। जब डायल 112 को घटना की सूचना मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एचसी रमेश कुमार और उनकी टीम ने रस्सी की मदद से खुशियां राम को सुरक्षित बाहर निकाला।

बचाव के बाद खुशियां राम के परिजनों ने भावुक होकर फतेहाबाद पुलिस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस और भगवान की कृपा से उनके परिजन सुरक्षित हैं। पुलिसकर्मियों को उन्होंने समाज का सच्चा रक्षक बताया। उन्होंने बताया कि खुशियां राम के देर रात तक घर न पहुंचने के चलते परेशान होकर घूम रहे थे, लेकिन अब पुलिस के सहयोग से सुरक्षित मिल गए है।

शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार आमजन के हित में अनेक कार्य किए जा रहे है, जिसके तहत डायल 112 की टीम ने उक्त व्यक्ति की जान बचाई है।

Related Articles

Back to top button