हरियाणा

हवलदार लोकराम नेहरा ने चलाया पौधारोपण अभियान, शहर में विभिन्न स्थानों पर किए 51 पौधें रोपित

पर्यावरण का दूषित होना है बहुत सी बीमारियों का कारण : हवलदार लोकराम नेहरा

भिवानी, (ब्यूरो): त्रिवेणी बाबा के सान्निध्य में व पर्यावरण प्रेमी हवलदासर लोकराम नेहरा के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शहर में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर करीबन 51 पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर हवलदार लोकराम नेहरा ने पौधारोपण अभियान में शामिल सभी को शपथ दिलाई कि वे रोपित किए गए पौधों के संरक्षण की जिम्मेवारी भी ली। नेहरा ने कहा कि कहा कि बीते कुछ समय से जिस तरह से पौधों की संख्या कम हुई है, उससे वातावरण बहुत दूषित हुआ है। वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हमें ना केवल अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा, बल्कि रोपित किए गए पौधों के संरक्षण की जिम्मेवारी भी उठानी होगी। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधेरापित कर उनके संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानसून के सीजन में रोजाना सैंकड़ों पौधें रोपित करने का लक्ष्य लिया गया है, ताकि धरा को हरा-भरा बनाया जा सकें। लोकराम नेहरा ने कहा कि बहुत सी बीमारियों का कारण पर्यावरण का दूषित होना है, जो कि वृक्षों की कमी के कारण है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण असंतुलन के कारण ही विश्व भर में कोरोना जैसी महामारी का प्रकोप देखने को मिला। इसलिए वृक्षों की महत्ता को कभी कम नहीं आंकना चाहिए। इस अवसर पर सेवानिवृत्ति श्रीपाल यादव, शंकर नर्सरी संचालक चंद्र मोहन, नरेंद्र, शारदा देवी, बॉबी शर्मा, अधिवक्ता अशोक शर्मा, सुमित्रा शर्मा, सोनू, राकेश, राजकुमार, निकुंज, भूवी एवं तिलक राज सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button