हरियाणा

खुशखबरी : हरियाणा में जल्द बनेंगी 10 नई IMT, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

चंडीगढ़ : प्रदेश में 10 नई IMT (Industrial Model Township) बनाई जाएंगी। जिसके लिए हरियाणा सरकार जल्द विकसित करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए CM से पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने मुलाकात की है। CM ने भी उद्योगों के लिए हरियाणा में अनुकूल माहौल होने की बात करते हुए औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने और निवेश करने का भी आग्रह किया।

CM नायब सैनी ने कहा कि किसी भी राज्य में औद्योगिक विकास के लिए सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी जैसी अन्य जरूरी सुविधाएं होना बेहद जरूरी है। सीएम ने उद्योगपतियों को जानकारी देते हुए कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम से आगे बढ़कर सिंगल रूफ सिस्टम लागू किया गया है, जिसके तहत हर सेवा के लिए निश्चित समय सीमा निर्धारित की गई है। विभिन्न विभागों से मिलने वाले NOC की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कम से कम 15 दिन और अधिकतम 45 दिन का समय निर्धारित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button