धर्म/अध्यात्म

गुरुवार से जुड़े ये अचूक उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत….धन से भर जायेगी तिजोरी !

गुरुवार के उपाय: माना गया है कि केले में गुरु बृहस्पति और श्री हरि विष्णु दोनों का वास होता है. धन और वैभव को प्राप्त करने के लिए भी इस दिन के व्रत और पूजा की बात कही जाती है. वहीं शादी में आ रही अड़चन को लेकर भी इस दिन की पूजा की बात कही जाती है. जाहिर सी बात है यह दिन हिंदू धर्म में बहुत खास है,तो इस दिन कुछ छोटे-छोटे उपाय करके आप अपने जीवन में खुशियां ला सकते हैं, बरकत ला सकते हैं, सुख सौभाग्य को बढ़ा सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं वह छोटे-छोटे उपाय क्या हैं.

गुरुवार से जुड़े अचूक उपाय

ज्योतिष और धार्मिक दोनों मान्यताओं के अनुसार बृहस्पतिवार के दिन काले और नीले कपड़े ना पहनें. माना जाता है कि बृहस्पति के दिन आप पीले या फिर सफेद वस्त्र धारण कर सकते हैं इससे श्रीहरि भी प्रसन्न रहेंगे और गुरु बृहस्पति भी.

इस दिन आप अपने गुडलक को बढ़ाने के लिए हल्दी का अचूक उपाय कर सकते हैं. इस दिन आप पीला खाना खाएं, साथ ही नहाने के पानी में थोड़ी हल्दी डालकर स्नान करें, मस्तक पर हल्दी का तिलक कर सकते हैं. केले की पूजा हल्दी और मीठे पानी से कर सकते हैं.

कहते हैं इस दिन केले की पूजा करने से आपके जीवन की परेशानियां दूर होती है सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती. वहीं विवाह में आ रही अड़चनें भी दूर होती हैं.

गुरुवार के दिन आप पीले चीजों का दान मंदिर में कर सकते हैं इससे आपकी सोयी हुई किस्मत खुल जायेगी और आपको धन और वैभव दोनों मिलेगा.

इस दिन आप केसर का उपाय भी कर सकते हैं. अगर हो सके तो भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को केसर का भोग लगाएं केसर से बना पीला मीठा खाना खाएं. इससे गुरु बृहस्पति मजबूत होंगे, साथ ही मां लक्ष्मी भी धन बरसायेगीं.

Related Articles

Back to top button