हरियाणा

कैप्टन अशन सांगवान अकादमी के खिलाड़ी अनिल कुमार ने तोड़ा प्रो. कबड्डी लीग का रिकॉर्ड

पीकेएल में अशन सांगवान अकेडमी के खिलाड़ी की लगी सबसे अधिक बोली : कोच अशन सांगवान

भिवानी, (ब्यूरो): सिटी स्टेशन के नजदीक स्थित राजीव कॉलोनी में स्थित कैप्टन अशन कुमार सांगवान अकादमी के खिलाड़ी अनिल कुमार ने प्रो. कबड्डी लीग का रिकॉर्ड तोड़ते हुए देश भर में अपनी अलग पहचान स्थापित करने का काम किया है। अनिल कुमार ने हिमाचल से आकर अशन कुमार सांगवान अकेडमी में द्रोणाचार्य एवं अर्जुन अवॉर्डी कोच अशन कुमार सांगवान की देखरेख में प्रशिक्षण लिया तथा सबसे कम समय में प्रो. कबड्डी के सीजन-12 में प्रो. कबड्डी में एक नया इतिहास रचने का काम किया। कोच अशन कुमार सांगवान ने बताया खिलाड़ी अनिल कुमार को बधाई देते हुए कहा कि प्रो. कबड्डी में पहली बार एनवाईपी (न्यू यंग प्लेयर) के रूप मे खुली बोली में हिस्सेदारी की तथा प्रो. कबड्डी की तमाम टीमों ने अनिल कुमार पर बोली लगाई आसैर अपनी टीम में शामिल करने का प्रयस किया। इस दौरान अनिल कुमार की उच्चतम बोली 78 लाख रूपये लगाकर यू मुम्बा ने अनिल कुमार को अपनी टीम में शामिल किया। कोच अशन सांगवान ने बताया कि प्रो. कबड्डी के इतिहास में किसी भी नए खिलाड़ी को खुली बोली में सीजन प्रथम से लेकर अब तक इतनी राशि में नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि सीजन-12 के ऑक्शन में अनिल कुमार सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए है। अकादमी के संचालक अशन कुमार व सहयोगी मा. राजपाल, एसडीओ रमेश चाहर, संदीप एडवोकेट, सुरेंद्र एडवोकेट, राजवीर एडवोकेट, अशोक बूरा, भले हसाण, सूबेदार करण सिंह, कैप्टन मदन परमार, विष्णु सहित अन्य ने खुशी जाहिर करते हुए अनिल को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button