हरियाणा

रोहतक में युवक पर अंधाधुंध Firing, मौत…मौके से फरार हुए बदमाश

रोहतक  : रोहतक से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज सुबह गांव रिटोली में खेत में जा रहे युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। युवक पर सात से आठ गोलियां बरसाई गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।

मृतक की पहचान गांव रिटोली निवासी अनिल के रूप में हुई, जो सुबह खेत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कुछ लोग आए और रास्ते में ही अनिल के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हत्या के पीछे भाऊ गैंग का हाथ माना जा रहा है। मृतक अंकित उर्फ बाबा गैंग का गुर्गा था। दोनों गैंग एक ही गांव के हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button