मनोरंजन

10-20 नहीं, रणबीर कपूर को इस सीन के लिए देने पड़े थे 100 से ज्यादा टेक, ऐसा हो गया था हाल

ऋषि कपूर और नीतू कपूरके बेटे रणबीर कपूर को बॉलीवुड में काम करते हुए 17 साल से ज्यादा वक्त हो चुका है. इस दौरान एक्टर की ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं. तब ही तो उन्हें आज की जेनरेशन का सबसे चर्चित स्टार माना जाता है और वो सुपरस्टार का दर्जा भी हासिल कर चुके हैं. ‘एनिमल’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘संजू’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में फैंस ने उनकी शानदार अदाकारी को देखा है, लेकिन अपनी डेब्यू फिल्म के दौरान रणबीर काफी नर्वस थे. पहली फिल्म ‘सांवरिया’ के दौरान तो एक सीन के लिए रणबीर को 100 से ज्यादा टेक देने पड़ गए थे. इसके बाद सांवरिया के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने शॉट ओके किया था. लेकिन 100 से ज्यादा टेक देने के चलते रणबीर की कमर में दर्द होने लगा था.

इस सीन के लिए दिए 100 से ज्यादा टेक

रणबीर कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म में अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर के साथ काम किया था. ये रणबीर के साथ ही सोनम भी पहली फिल्म थी. इस फिल्म में रणबीर का तौलिया गिराने वाला सीन काफी चर्चा में रहा था. इसके मशहूर गाने ‘जब से तेरे नैना’ में रणबीर को तौलिया गिराते हुए देखा गया था. लेकिन इसके लिए अभिनेता को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. तौलिया गिराने वाले सीन को करने के लिए रणबीर ने 10-20 नहीं, बल्कि 100 से ज्यादा टेक दिए थे. तब जाकर भंसाली ने शॉट ओके किया था.

रणबीर की कमर में होने लगा था दर्द

100 से ज्यादा टेक देने के चलते रणबीर कपूर की हालत खराब हो चुकी थी. रणबीर ने खुद इसे लेकर एक इंटरव्यू में बातचीत की थी.उन्होंने बताया था कि डायरेक्टर ने परफेक्ट शॉट के लिए उनसे काफी मेहनत कराई थी. रणबीर ने कहा था मैंने एक दिन में 45 टेक दिए थे और मेरी कमर में दर्द होने लगा था. इसके बाद अगले दिन तो रणबीर को 70 टेक देने पड़े थे. लेकिन जिस सीन में एक्टर को सबसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ी थी, उसने ही सबसे ज्यादा सुर्खियां भी बटोरी.

डिजास्टर हुई थी ‘सावंरिया’

टिकट खिड़की पर रणबीर और सोनम की पिक्चर बुरी तरह पिटी थी. सांवरिया को 45 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. लेकिन इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 22.31 करोड़ रुपये कमाए थे. इस लिहाज से पिक्चर डिजास्टर साबित हो गई.

Related Articles

Back to top button