हरियाणा

हलवाई बदमाशों के निशाने पर : मातुराम के बाद अब सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग, पर्ची फेंक मांगी 1 करोड़ की फिरौती

न्यूज़ डेस्क हरियाणा। सांपला। संवाददाता। हरियाणा haryana के रोहतक जिले के सांपला sampala in rohtak distt. में भाऊ गैंग ने गोहाना के बाद अब यहां के रेलवे रोड़ पर अनाज मंडी के पीछे दस्तक दी है। महशूर हलवाई सीताराम sitaram halwai की दुकान पर बुधवार सुबह साढ़े छह बजे शटर खोलते ही अंधाधुंध फायरिंग firing कर दी। साथ ही एक करोड़ की रंगदारी के पर्चे फेंके। बदमाश काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे। सांपला पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
कस्बा वासियों ने बताया कि 40 साल पहले सीताराम ने अनाज मंडी में मिठाई की दुकान शुरुआत की थी। उनके बाद उनके बेटे विश्वंभर दुकान चलाते रहे। अब उसका छोटा भाई कंवर भान दुकान चलाता है। हालांकि ज्यादातर समय काउंटर पर विश्वंभर का बेटा सन्नी बैठता है। सुबह करीब साढ़े 6 बजे सन्नी जब दुकान खोल रहा था, तभी काले रंग की स्कॉर्पियो दुकान के आगे आकर रुकी। स्कॉर्पियो में से शटर पूरा खोलने से पहले ही फायरिंग शुरू हो गई। दोनों गोली शटर में लगी, सन्नी ने छुपकर जान बचाई। अचानक गोली चलने से दहशत फैल गई। स्कॉर्पियो सवार दुकान के अंदर पर्चा फेंककर फरार हो गए। पर्चे में एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।
गोहाना में पिछले दिनों भाऊ गैंग ने महशूर हलवाई मातूराम maturam jalebi wala की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी। वारदात को लेकर गोहाना बंद भी रहा। साथ ही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंग के गई बदमाशों को काबू भी किया था। अब उसी अंदाज में सांपला में महशूर हलवाई सीताराम की दुकान पर फायरिंग व एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। ऐसे में वारदात के पीछे भी भाऊ गैंग का हाथ माना जा रहा है।
सांपला में सीताराम हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकान के बाहर दुधिया भी आए थे। उन्होंने बताया कि दुकान का संचालक ने शटर उठाया, तभी काले रंग की गाड़ी आकर रुकी और गोली चलाकर युवक फरार हो गए। लोगों ने बताया कि सीताराम की दुकान से तीन साल पहले भी रिवाल्वर दिखाकर बदमाश रुपये ले गए थे। सीताराम के बुजुर्ग 1947 में पाकिस्तान से बंटवारे के बाद सांपला आए थे।
हलवाई सीताराम की दुकान पर फायरिंग हुई है। एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है या नहीं, इसकी जांच कर रहे हैं। भाऊ गैंग की भूमिका की जांच कर रहे हैं। -इंस्पेक्टर सुलेंद्र, प्रभारी थाना सांपला।

Related Articles

Back to top button