Business

पैसों की वजह से घूमने नहीं जा रहे विदेश? तब पैसा इकट्ठा करने में आएगी ये ट्रिक काम

गर्मी की छुट्टियों के आते ही घूमने-फिरने का रुझान बढ़ जाता है. लोग देश-विदेश की यात्रा पर निकलते हैं. कोविड-19 महामारी के बाद 2024-25 में ट्रैवल ट्रेंड तेजी से लौटा है. 2024 के पहले छह महीनों में ही 1.5 करोड़ भारतीय विदेश गए और 2.83 लाख करोड़ रुपए खर्च किए यह महामारी से पहले के स्तर के बराबर है.

हालांकि छुट्टियों पर जाना सस्ता नहीं है. उदाहरण के लिए, अकेले पहाड़ों की यात्रा में 1 लाख रुपए तक खर्च हो सकता है, जबकि यूरोप में 12 दिन की कपल ट्रिप का खर्च 6 से 7 लाख रुपए तक हो सकता है. ऐसे में अगर बिना आर्थिक दबाव के घूमना चाहते हैं, तो ट्रैवल के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग ज़रूरी है.

ट्रैवल SIP से करें तैयारी

हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम म्यूचुअल फंड SIP में निवेश कर आप आसानी से ट्रैवल फंड बना सकते हैं. उदाहरण: अगर 3 साल बाद 6 लाख रुपए का यूरोप ट्रिप करना चाहते हैं, तो 13% सालाना रिटर्न मानते हुए, लगभग 12,000 रुपए की मासिक SIP से यह लक्ष्य पाया जा सकता है. 1.5 लाख रुपए एकमुश्त निवेश कर SIP को 7,500 रुपए तक घटाया जा सकता है.

शॉर्ट टर्म ट्रैवल के लिए लिक्विड फंड

अगर आपकी यात्रा एक साल के भीतर है, तो लिक्विड या आर्बिट्रेज फंड बेहतर हैं. ये सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा रिटर्न (6-7.5%) देते हैं और पैसा निकालना आसान होता है.

लॉन्ग टर्म ट्रैवल के लिए इक्विटी फंड

5-10 साल की बड़ी ट्रिप (जैसे क्रूज या वर्ल्ड टूर) के लिए इक्विटी फंड में SIP करें. 10,000/माह की SIP से 10 साल में लगभग 20 लाख का फंड बनाया जा सकता है.

सीजनल यात्रियों के लिए सुझाव

  • सर्दियों की ट्रिप: जनवरी से SIP शुरू कर दिसंबर तक बैलेंस्ड फंड में निवेश करें.
  • गर्मी की छुट्टियां: 18 महीने पहले से मल्टी एसेट या लार्ज कैप फंड में निवेश शुरू करें.

छुट्टियों पर जाना अब केवल सपना नहीं रह गया है. सही योजना, SIP और थोड़ी समझदारी से आप बिना तनाव के अपनी ड्रीम ट्रिप पर जा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button