सलमान खान ने मुकुल देव को किया याद, कहा- मेरे प्यारे भाई …

अनदेखी तस्वीर के साथ सलमान खान ने मुकुल देव को किया याद, कहा- मेरे प्यारे भाई …
23 मई, 2025 को बॉलीवुड के फेमस कलाकार मुकुल देव ने दिल्ली के अस्पताल में आखिरी सांस ली. एक्टर की डेथ की खबर जैसे ही लोगों के सामने आई, तो सभी सदमे में चले गए. मुकुल ने महज 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. मुकुल ने कई फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई है, वो फिल्मी दुनिया के बड़े सितारों के साथ भी काम कर चुके हैं. इनमे सलमान खान का नाम शामिल है, जिन्होंने हाल ही में मुकुसल की डेथ पर अपना दुख जताया है.
मुकुल सन ऑफ सरदार, जय हो, आर..राजकुमार जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. कई सारे सितारों ने एक्टर की डेथ पर अपना दुख जताया है, वहीं सलमान खान ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक्टर के साथ अनदेखी फोटो शेयर की, जिसके साथ उन्होंने एक्टर को याद करने की बात लिखी है. सलमान ने जो फोटो शेयर की है, वो फिल्म के किसी सीन के शूट करने के दौरान का है. इसके साथ उन्होंने लिखा, मेरे प्यारे भाई मुकुल तुम्हें याद कर रहा हूं, रेस्ट इन पीस.
पहले से थे बीमार
सलमान खान की फिल्म जय हो में मुकुल शामिल थे. बताया जा रहा है कि मुकुल लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. इस दौरान एक्टर जब ICU में पहुंच गए, बाद में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. मुकुल देव को सभी को-स्टार को इस बात पर अभी भी यकीन नहीं हो रहा है. टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने भी एक्टर की फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो इस खबर से काफी शॉक हैं.
राहुल देव के भाई
मुकुल देव इंडस्ट्री का फेमस चेहरा राहुल देव के भाई हैं. राहुल ने इस दुखद खबर के बारे में लोगों को बताते हुए अंतिम संस्कार की जानकारी शेयर की है. एक्टर ने लिखा, “हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में शांतिपूर्वक निधन हो गया, उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं. भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और भतीजे सिद्धांत देव उन्हें याद कर रहे हैं. शाम 5 बजे अंतिम संस्कार होगा.