हरियाणा

इस जिले में एक साथ 2 नए मामले आए सामने, मचा हड़कंप

फरीदाबाद : हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब फरीदाबाद जिले में 2 और कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए। एक मामला सेक्टर-16 की रहने वाली 35 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है तो वहीं दूसरा 25 साल के दयालबाग के रहने वाले सॉफ्टवेयर डेवलपर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले फरीदाबाद में एक मामला सामने आया था। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 7 हो गई है।

हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि कोविड-19 से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। यह वैरिएंट हल्का और नियंत्रित है और हम समय-समय पर भारत सरकार द्वारा जारी सभी सलाह का पालन कर रहे हैं। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे शांत रहें और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना जारी रखें। तैयारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर के सिविल सर्जनों को रसद और उपचार सुविधाओं को बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button