संविधान जागरूकता अभियान को लेकर बैठक आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): जुलाई माह में चलाए जाने वाले संविधान जागरूकता अभियान को लेकर दादरी गेट स्थित जीतू पतीत पावन धर्मशाला के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक कि अध्यक्षता बालवीर इटकान ने की व मंच संचालक सुरेश सैनी ने किया। बैठक में उपस्थितजनों ने संविधान के बारे में अपने-अपने विचार रखें और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जो संविधान लिख दिया उसको कोई भी हटा नहीं सकता भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुले मन से कहा है कि इस संविधान को कोई नहीं हटा सकता। यह विपक्षी पार्टियों की चाल है जो लोगों को भ्रमित कर रही है । इसलिए जो संविधान बाबा साहब ने लिख दिया वह अटल है प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कहा है कि संविधान हमारी रग-रग में दौड़ता है इसे कोई नहीं मिटा सकता। भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कपूर लड़वाल बामला ने भी कहा की संविधान के आधार पर सबका साथ सबका विकास के आधार पर सभी का विकास किया जा रहा। इस अवसर पर शिव धर्मशाला के प्रधान अनिल डाबला, राजेश डाबला, प्रधान रणधीर सिंह निदानिया, सुख चैन हालवासिया, करनैल सिंह बागड़ी, हरि ओम, राजेंद्र, किरण, राजेश डाबला, वेद प्रकाश किराड़, राजकुमार सोलंकी, सुरेश किराड़, विजेंद्र किराड़, प्यारेलाल कायत, भंवर सिंह , रोशन लाल पचेरवाल, विनोद प्रजापत, मुकेश सैनी, भीम सिंह आदि उपस्थित रहे।