IPL में वैभव सूर्यवंशी का जलवा देखते रहे लोग, इस बीच खिलाड़ियों ने खरीदी 107 करोड़ की प्रॉपर्टी

भारतीय क्रिकेटरों ने रियल एस्टेट में निवेश का नया ट्रेंड शुरू किया है, जिसमें पिछले तीन महीनों में चार बड़े क्रिकेटरों ने 107 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी खरीदी है. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन ने हाल ही में करोड़ों का एक आलीशान घर खरीदा है. उनसे पहले सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और जहीर खान भी रियल एस्टेट में इंवेस्ट कर चुके हैं, जो क्रिकेटरों के रियल एस्टेट में बढ़ते रुझान को दर्शाती है.
शिखर धवन ने करोड़ों रुपए किए इन्वेस्ट
रिपोर्ट के मुताबिक शिखर धवन ने गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित डीएलएफ की सुपर-लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट द डहलियास में एक अपार्टमेंट खरीदा है. ये अपार्टमेंट 6040 वर्ग फीट में फैला हुआ है, जिसकी कीमत करीब 65.61 करोड़ रुपए है. वहीं इस पर 3.28 करोड़ रुपए स्टांप ड्यूटी के तौर पर दिया गया है. रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स के मुताबिर धवन ने 4 फरवरी 2025 को डील साइन की थी.
सूर्यकुमार यादव ने खरीदे 2 अपार्टमेंट्स
इससे पहले भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी रियल एस्टेट में इन्वेस्ट किया था. सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा यादव ने मुंबई के डिओनार इलाके में गोदरेज स्काई टेरेसेज प्रोजेक्ट में दो अपार्टमेंट्स खरीदे हैं. इसकी कुल कीमत 21.1 करोड़ रुपए थी. इसमें उन्होंने छह कार पार्किंग स्लॉट भी लिए हैं. इस प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन मार्च 2025 में हुआ था.
जहीर खान ने खरीदा करोड़ों का घर
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने इसी साल फरवरी में मुंबई के लोअर पारेल में करोड़ों की कीमत वाला एक आलीशान फ्लैट खरीदा था. जहीर खान ने ये अपार्टमेंट अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और उनके भाई शिवजीत घाटगे के साथ मिलकर खरीदा. जहीर खान ने इस अपार्टमेंट के लिए लगभग 11 करोड़ रुपए खर्च किए. 2,600 वर्ग फुट का ये लग्जरी अपार्टमेंट इंडियाबुल्स स्काई में स्थित है, जिसे इक्विनॉक्स इंडिया डेवलपमेंट लिमिटेड की ओर से विकसित किया गया है.
दूसरी ओर टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल और उनके ससुर व एक्टर सुनील शेट्टी ने ठाणे वेस्ट के ओवाले इलाके में 7 जमीन खरीदी है. इसका रजिस्ट्रेशन मार्च में हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जमीन की कीमत 9.85 करोड़ रुपए है.