मॉडल स्कूल खरक खुर्द में चल रहे हिंदुस्तान स्काऊट/गाइड का शिविर हुआ समापन

भिवानी, (ब्यूरो): मॉडल संस्कृति व.मा.विद्यालय खरक खुर्द में हिंदुस्तान स्काऊट/गाइड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शिविर का हुआ समापन। शिविर में कक्षा पाँचवी से बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। तीन दिवसीय शिविर में राज्य स्तरीय ट्रेनर पवन कुमार व रविंद्र ने बच्चों को सैल्यूट, फ्लैग होस्टिंग ,ड्रिल मार्च,खेल खेल में योगा, आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण व प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताया व अपने राष्ट्रध्वज का सम्मान,देश प्रेम भावना के बारे में गहनता से बताया । स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य परमिंदर मदेरणा,राज कुमार परमार, सुरेश जांगड़ा, कर्मवीर सांगवान व प्रधानाचार्य प्रतीक जांगड़ा मौजूद रहे । प्रबंधन समिति सदस्य सुरेश जांगड़ा व राजकुमार परमार ने हिंदुस्तान स्काऊट/ गाइड सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए जिससे बच्चों को अपने राष्ट्रध्वज,अपने देश के प्रति व आत्मरक्षा की जानकारी मिलती रहे,जिससे बच्चों में देशप्रेम भावना जागृत हो। आखिर में प्रधानाचार्य प्रतीक जांगड़ा ने बच्चों अपने देश के प्रति व अपने माता-पिता के प्रति वफादार रहने की प्रतिज्ञा दिलाई व अपने माता-पिता तथा अपने गुरूजनों के महत्व की उपयोगिता बताई। राज्य स्तरीय ट्रेनर पवन कुमार के बताया कि जिन बच्चों ने शिविर में भाग लिया उनको हिंदुस्तान स्काऊट की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे जो आगे भविष्य में उपयोगी रहेगा।