Business

दान में भी टॉप पर हैं मुकेश-नीता अंबानी, TIME की ‘Philanthropy 100’ लिस्ट में मिली जगह

बिज़नेस की दुनिया में अपना दबदबा बना चुके मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अब परोपकार के क्षेत्र में भी वैश्विक पहचान हासिल कर चुके हैं. मशहूर TIME ने हाल ही में अपनी TIME100 Philanthropy लिस्ट जारी की है, जिसमें अंबानी दंपति को जगह दी गई है. यह सूची दुनिया भर के उन 100 प्रभावशाली लोगों और संगठनों को शामिल करती है, जो समाज के लिए बड़े पैमाने पर परोपकारी कार्य कर रहे हैं.

TIME ने भी किया सलाम

मुकेश अंबानी, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन हैं, और नीता अंबानी, जो रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं दोनों मिलकर स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, आपदा राहत और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में बहुत ही उम्दा काम कर रहे हैं. TIME ने अंबानी परिवार की उस सोच की सराहना की है, जिसमें वे अपने संसाधनों का उपयोग केवल लाभ कमाने के लिए नहीं, बल्कि समाज को लौटाने के लिए भी कर रहे हैं. इस लिस्ट में उन्हें 2024 में 407 करोड़ रुपये यानी लगभग 48 मिलियन डॉलर के दान के लिए भारत के सबसे बड़े दानदाताओं में शुमार किया गया है.

नीता अंबानी की भूमिका

रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस फाउंडेशन के तहत अब तक लाखों लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं दी जा चुकी हैं. हाल ही में लॉन्च किए गए ‘नीता अंबानी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स’ और ‘धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल’ जैसे प्रोजेक्ट्स, शिक्षा के क्षेत्र में उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं. इसके अलावा, नीता अंबानी ओलंपिक मूवमेंट और भारतीय खेलों के विकास में भी अहम भूमिका निभा रही हैं.

महामारी के समय, रिलायंस फाउंडेशन ने देशभर में ऑक्सीजन, मेडिकल सप्लाई और वैक्सीन ड्राइव में भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया था. TIME की रिपोर्ट में इस बात का ज़िक्र भी प्रमुखता से किया गया है.

क्या है अंबानी परिवार की मान्यता

अंबानी परिवार की यह मान्यता है कि समाज के हर तबके को आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए और इसी सोच के साथ वे लगातार काम कर रहे हैं. TIME की यह सूची इस बात का प्रतीक है कि भारतीय उद्योगपति सिर्फ व्यापार में ही नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों में भी वैश्विक स्तर पर पहचान बना रहे हैं.

अंबानी दंपति का TIME की इस लिस्ट में शामिल होना भारत के लिए गर्व की बात है और यह दूसरों को भी समाज सेवा की ओर प्रेरित करता है.

Related Articles

Back to top button