भारत के बैन से ठप हुआ बांग्लादेश का चप्पा-चप्पा, हो गया इतने हजार करोड़ का नुकसान

भारत ने बांग्लादेश से लैंड रूट के जरिए आ रहे सामानों पर पूरी तरीके से बैन लगा कर उसे गहरी चोट दी है. इंडिया ने बांग्लादेश के करीब 6,600 करोड़ के इंपोर्ट को प्रतिबंधित कर तगड़ा झटका दिया है. इसका असर अब वहां पर देखने को मिल रहा है. लैंड रूट बंद होने के चलते. जमीनी बंदरगाहों पर जाम लग गया है. ट्रंक सामान लादे खड़े हैं.
भारत सरकार ने बीते शनिवार को बांग्लादेश से जमीनी रास्ते से आने वाले रेडीमेड गारमेंट्स, प्रोसेस्ड फूड और प्लास्टिक आइटम्स जैसे बड़े सामानों पर रोक लगा दी और सिर्फ दो समुद्री बंदरगाह कोलकाता और न्हावा शेवा पोर्ट से इंपोर्ट करने को कहा है. भारत की ओर से बैन लगाने से बांग्लादेश का करीब 770 मिलियन डॉलर का ट्रेड प्रभावित होगा, जोकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार का 42 प्रतिशत है.
बेनापोल पर फंसे ट्रक