हरियाणा

डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

गुड़गांव : डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को अपराध शाखा सोहना ने काबू किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। अपराध शाखा के एएसआई दीप चंद की शिकायत पर सोहना सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, अपराध शाखा सोहना की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश सोहना-पलवल रोड पर मुंबई एक्सप्रेसवे के नजदीक बने खंडहर में लूट की योजना बना रहे हैं। यह लोग वाहनों को लूटने की फिराक में हैं। इनके पास हथियार भी हैं। इस पर पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर भेजी और यहां से पांच लोगों को काबू किया। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले आशिक, रवि, शोएब, बिहार के रहने वाले साजिद व कमलागंज उत्तर प्रदेश के रहने वाले अमन के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने देसी कट्टा, कारतूस, सरिया आदि बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों पर चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत 5 केस दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button