मनोरंजन

Kuberaa: रिलीज से पहले मेकर्स हुए मालामाल, रश्मिका-धनुष की फिल्म ने बटोर लिए करोड़ों, बजट का मिला आधा

रश्मिका मंदाना पैन इंडिया स्टार बन चुकी हैं. पिछले कम वक्त में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिसमें पुष्पा 2, छावा और एनिमल का नाम शामिल है. आखिरी बार एक्ट्रेस सलमान खान के साथ सिकंदर में नजर आई थीं, लेकिन वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. लेकिन, एक बार फिल्म रश्मिका अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. अब रश्मिका धनुष के साथ कुबेर में दिखेंगी, लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म ने करोड़ों रुपए कमा लिए हैं.

कुबेर एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो कि 20 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ साउथ के फेमस एक्टर धनुष भी नजर आएंगे. ये फिल्म मुंबई में गरीबी से अमीरी तक की कहानी पर बनाई गई है. जिस हिसाब से फिल्म की कहानी और उसके बजट को लेकर बातचीत चल रही है, ये फिल्म भी रश्मिका की हिट लिस्ट में शामिल हो सकती है. फिल्म पैसे कमाने को लेकर है, जिसकी वजह से इसका टाइटल कुबेर रखा गया है, जिन्हें धन का देवता कहा जाता है.

करोड़ों में बिके राइट्स

हालांकि, रिलीज से पहले ही इस फिल्म का डिजिटल राइट्स खरीद लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन प्राइम ने कुबेर के डिजिटल राइट्स को 50 करोड़ रुपए में खरीदा गया है. सियासत डॉट कॉम के मुताबिक, ये फिल्म तेलुगु सिनेमा में ओटीटी की सबसे बड़ी डील हो सकती है. रश्मिका मंदाना और धनुष के साथ इस फिल्म में नागार्जुन भी शामिल हैं, तीनों ही दमदार कलाकार हैं, जिसके चलते फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट हैं.

 

सियासत डॉट कॉम के मुताबिक, ये फिल्म 120 करोड़ रुपए की बजट में बना है, जो कि धनुष की महंगी फिल्मों में से एक है. तेलुगु के साथ ही साथ ये फिल्म तमिल और हिंदी में भी रिलीज होगी. कुबेर शेखर कम्मुला की डायरेक्शन में बनी हाई-बजट एक्शन फिल्म है. रश्मिका मंदाना की फिल्म की बात करें, तो इस साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हो चुकी है, जिसमें से छावा ने काफी अच्छी कमाई की थी.

Related Articles

Back to top button