Games

प्लेऑफ से पहले RCB को डरा रहा ये रिकॉर्ड, KKR को हराने के लिए दोहराना होगा 10 साल पुराना इतिहास

आईपीएल 2025 का एक हफ्ते के ब्रेक के बाद 17 मई से फिर से आगाज होने जा रहा है. इस दिन एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला होगा. लीग स्टेज के इस मैच में अगर RCB जीत जाती है, तो उसकी प्लेऑफ की सीट पक्की हो जाएगी. हालांकि, इससे पहले कुछ डराने वाले आंकड़े उसके सामने आए हैं. दरअसल, चिन्नास्वामी में KKR के खिलाफ RCB का रिकॉर्ड बेहद खराब है. इस मैदान पर वह 2015 से लगातार कोलकाता के सामने हारती आ रही है. यानि अगर RCB को शनिवार को प्लेऑफ में जगह पक्की करनी है, तो उसे 10 साल पुराने इतिहास को बदलना होगा.

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा कमजोर रहा है. इस मैदान पर कोलकाता की टीम पिछले 5 मैचों से लगातार बेंगलुरु को हराती आ रही है. 2015 के बाद से RCB एक बार भी KKR को अपने घरेलू मैदान पर नहीं हरा पाई है. वहीं, इस मैदान पर दोनों टीमों के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो RCB पिछड़ती नजर आती है. चिन्नास्वामी में दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मुकाबले हुए हैं, जिनमें बेंगलुरु सिर्फ 4 मैच जीत पाई है, जबकि कोलकाता ने 8 मैचों में जीत हासिल की है.

इसके अलावा, आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 35 मुकाबले हुए हैं, जिनमें RCB का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उसने सिर्फ 15 मैचों में KKR को हराया है, जबकि 20 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इन आंकड़ों से साफ जाहिर है कि बेंगलुरु की टीम कोलकाता के सामने अक्सर घुटने टेक देती है. हालांकि, इस सीजन में रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं. उसने 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में हराया और मुंबई इंडियंस को वानखेड़े में 10 साल बाद मात दी. अब कोलकाता के खिलाफ भी वह ऐसा ही कर सकती है.

टूर्नामेंट में क्या है स्थिति?

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन किया है. उसके सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं. RCB ने इस सीजन अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें से 8 में जीत हासिल की है. वह 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और उसका प्लेऑफ में जाना लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. अगर वह 17 मई को KKR को हरा देती है, तो उसकी प्लेऑफ सीट पक्की हो जाएगी. वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है. उसने 12 में से सिर्फ 5 मैच जीते हैं और 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. अब उसका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है.

Related Articles

Back to top button