ऋषिकेश के इस आश्रम में अचानक पहुंचा अंबानी परिवार, फ्री में कर सकते हैं यहां रूम बुक, जानें कैसे

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अचानक उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित एक आश्रम में पहुंचे. साथ में उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट, बड़े भाई आकाश और भाभी श्लोका भी थीं. अंबानी परिवार ने परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में भाग लिया और यज्ञ में हिस्सा लिया. अंबानी परिवार ने स्वामी चिदानंद सरस्वती से आशीर्वाद भी लिया. उनकी यात्रा को गोपनीय रखा गया.
रविवार दोपहर अंबानी परिवार ऋषिकेश से रवाना हो गया. सूत्रों के अनुसार, अंबानी परिवार शनिवार दोपहर टिहरी जिले के बयासी स्थित ताज होटल में ठहरे. शाम को वे परिवार के साथ परमार्थ निकेतन पहुंचे और दो घंटे की भव्य गंगा आरती में शामिल हुए. उन्होंने सुख-समृद्धि की कामना के लिए यज्ञ में भी हिस्सा लिया. साथ ही अंबानी परिवार ने ऋषिकेश के नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद भी लिया.
क्या है आश्रम में कमरों का रेट?
ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में रहने के लिए सस्ते रेट पर कमरे उपलब्ध हैं. आप यहां निःशुल्क भी रह सकते हैं, खासकर अगर आप स्वयंसेवक के रूप में काम करते हैं. कुछ आश्रमों में 50-100 रुपये में ठहरने की सुविधा भी मिलती है, जबकि अन्य कमरों के लिए प्रति रात 350 रुपये का शुल्क लिया जाता है. यह आश्रम मेन मार्केट रोड़, राम राम झूला के पास है. कमरे की बुकिंग के लिए आप इनकी ऑनलाइन वेबसाइट से भी मदद ले सकते हैं.
आश्रम में क्या-क्या सुविधाएं?
परमार्थ निकेतन ऋषिकेश एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक केंद्र है, जो स्वामी चिदानंद सरस्वती की अध्यक्षता में संचालित है. गंगा नदी किनारे इस आश्रम में आप योग, मेडिटेशन, रोजाना सत्संग, कीर्तन, आयुर्वेदिक उपचार और गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं. यहां सस्ते रेट पर आपको खाना भी उपलब्ध करवाया जाता है.