हाईवे या एक्सप्रेस-वे किनारे खोलें मोटल-ढाबा-कॉम्प्लेक्स, मिलेगी 30% की सब्सिडी

उत्तर प्रदेश सरकार ने नेशनल हाईवे, एक्सप्रेस-वे और पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले रास्तों पर ढाबा, मोटल, फूड प्लाजा, एसी शौचालय, कॉम्प्लेक्स जैसे वे-साइड सुविधाओं को खोलने पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है. इसके लिए पर्यटन विभाग ने उद्यमियों से 25 मई तक आवेदन मांगे हैं. इसके तहत सरकार निर्माण लागत का 30 फीसदी तक सब्सिडी देगी. इस योजना से पर्यटकों को सुविधाएं मिलने के साथ ही स्थानीय उद्यमियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
निजी जमीन पर मैरिज लॉन, पेट्रोल पंप परिसर या अन्य परिसरों में ढाबा, मोटल, फूड प्लाजा समेत अन्य सुविधाएं विकसित करने पर सरकार अनुदान देगी. इन सुविधाओं के निर्माण के लिए जमीन खरीदने पर रजिस्ट्री फीस और स्टाम्प ड्यूटी में पूरी तरह से छूट मिलेगी. साथ ही निर्माण लागत (पूंजीगत व्यय) पर 30 फीसदी तक की सब्सिडी मिलेगी. इसके लिए 25 मई तक आवेदन करना होगा. इसके बाद पर्यटन विभाग की टीम कागज की जांच करेगी.
मौजूदा वे-साइड एमिनिटीज पर भी मिलेगी सब्सिडी
नए निर्माण के साथ ही पुराने बने ढाबा, मोटल समेत अन्य वे-साइड एमिनिटीज में नई सहूलियत देने पर भी सब्सिडी मिलेगी. ढाबा में पुरुष और महिलाओं के अलग-अलग न्यूनतम 3 से 5 शौचालय, दिव्यांगजनों के लिए एक शौचालय, बच्चों के लिए खेल उपकरण, शुद्ध पेयजल के लिए आरओ सिस्टम, मॉड्यूलर किचन और फ्रीजर जैसी सुविधाओं पर भी सब्सिडी दी जाएगी. पर्यटन विभाग इन ढाबों का साइनेज, ग्लो साइ बोर्ड के जरिए प्रचार प्रसार भी करेगा.
नेशनल हाईवे, एक्सप्रेस-वे और पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले रास्तों पर ढाबा, मोटल, फूड प्लाजा, एसी शौचालय, कॉम्प्लेक्स जैसे वे-साइड सुविधाओं को विकसित करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको पर्यटन विभाग की वेबसाइट up-tourismportal.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. सारे जरूरी कागजों की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है. 25 मई तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद विभाग की ओर से डॉक्यूमेंट की स्क्रूटनी की जाएगी.