उत्तर प्रदेश
‘मेरी बीवी भागी नहीं, वो तो…’, गोंडा में होने वाले दामाद संग फरार सास के पति का नया दावा, बताई कुछ और ही कहानी

यूपी के गोंडा में फिर से एक सास अपने होने वाले दामाद संग भाग गई थी. इस मामले में अब ऐसा खुलासा हुआ है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है. पहले महिला के पति और परिवार ने खुद ही कहा कि महिला अपने होने वाले दामाद संग भाग गई. यहां तक कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट तक उन्होंने खोड़ारे थाने में दर्ज करवा दी. महिला के पति ने कहा कि उसकी बीवी भागी ही नहीं है. वो घर पर ही है.
एसओ खोड़ारे ने बताया- मामला खोड़ारे थानाक्षेत्र का है. यहां दुधौली थाने के अंतर्गत एक युवक की शादी खोड़ारे थाने के एक गांव में 4 महीने पहले तय हुई थी. लेकिन बाद में यह शादी टूट गई. इसके बाद दुल्हन की मां उसी युवक के साथ भाग गई, जिसके साथ उसकी बेटी की शादी टूटी थी. 44 साल की महिला के पति ने गुमशुदगी दर्ज करवाई.