हरियाणा

खेलते समय हादसा: छत से गिरा बच्चा बिजली के तारों में अटका , गंभीर हालत में PGI रेफर

चंडीगढ़ के मौलीजागरां स्थित विकास नगर में वीरवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। 11 वर्षीय सूर्या नामक बच्चा खेलते-खेलते अचानक मकान की छत से नीचे गिर गया और सीधा बिजली की हाई वोल्टेज तारों में फंस गया। यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं। बच्चे की जान बचाने के लिए लोग काफी देर तक मशक्कत करते रहे और आखिरकार किसी तरह उसे नीचे उतारा गया।

वहां मौजूद दीपक नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि कई लोग घटना को देखकर वीडियो बना रहे थे, जबकि कुछ लोग जान बचाने की कोशिश में जुटे थे। दीपक ने कहा, “ऐसे समय में वीडियो बनाने के बजाय हर किसी को एकजुट होकर बच्चे की जान बचाने में लगना चाहिए था।”मौके पर एक शख्स ने डंडे की मदद से बच्चे को ऊपर उठाने की कोशिश की। छत से पास जाकर मदद करना मुश्किल था, इसलिए नीचे से डंडे की सहायता से बच्चे की पीठ को ऊपर की ओर धकेला गया। कुछ प्रयासों में डंडा फिसल भी गया, लेकिन आखिरकार बच्चे को तारों से बाहर निकालकर नीचे गिरा दिया गया, जहां एक कार पहले से उसकी सुरक्षा के लिए खड़ी की गई थी।

बच्चे को तुरंत पंचकूला के नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है और फिलहाल उसे निगरानी में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button