हलवासिया में कक्षा सातवीं के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के माध्यमिक विभाग में गत वर्ष 2024 -25 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा सातवीं का पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जी लिट्रा वैली की पूर्व प्राचार्या डॉ अलका माथुर ने शिरकत की। वर्तमान में सेवानिवृत्ति के बाद काउंसलिंग व फैमिली थैरेपी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स पूरा कर चुकी हैं।अब मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। जिसका उद्देश्य समाज की भलाई में योगदान देना है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचासीन महानुभावों द्वारा मांँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलवन व पुष्पार्पण किया गया ।विद्यालय प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। सर्वप्रथम आचार्य हरिश्चंद्र के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं द्वारा भारत मांँ की संताने हैं हम समूह गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आचार्या मीनाक्षी अग्रवाल, कविता जिंदल व अश्मी और वृत्तिका छात्राओं द्वारा सफल मंच संचालन करते हुए कक्षा सातवीं की वार्षिक परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों के परिणामों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कक्षा सातवीं के परिणाम कुछ इस प्रकार रहें। परीक्षा में 41 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए । उन्हें ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न विषयों में 100 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देख देकर सम्मानित किया गया । गत वर्ष में पूरा साल कक्षा में पूर्ण उपस्थिति दर्शाने वाले कक्षा सातवीं से युवराज कुमार, आराध्या चौधरी, मीनल कुमारी व मयंक को भी ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ में ही सिल्वर जोन ओलंपियाड विज्ञान विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया । मुख्य अतिथि डॉ अलका माथुर ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों से ही हलवासिया विद्या विहार का योगदान अद्वितीय रहा । विद्यालय में जिस प्रकार से छात्रों को संस्कारों से पोषित किया जाता है उससे उज्ज्वल राष्ट्र का निर्माण होगा। प्राचार्य विमलेश आर्य ने अपने भाषण में मुख्य अतिथि का विद्यालय पधारने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने अभिभावकों तथा आयोजकों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग, नेहा,दीपिका, संतोष यादव, प्रतिभा गोयल , रजनी शर्मा तथा समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।