हरियाणा

पंचायती राज दिवस ग्रामीण विकास की ओर एक सशक्त कदम: सीजेएम पवन कुमार

भिवानी, (ब्यूरो): पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.आर. चालिया के निर्देशानुसार तोशाम के बीडीपीओ कार्यालय में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीजेएम कम सचिव पवन कुमार ने की। इस अवसर पर पैनल एडवोकेट, ग्राम सचिव, सरपंच, पंच सहित अधिकार मित्र (पीएलवी) भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सीजेएम पवन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायती राज दिवस भारत में स्थानीय स्वशासन और लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण की नींव को मजबूत करने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज मंत्रालय, जो कि इस दिवस का नोडल मंत्रालय है, सामाजिक न्याय, सेवाओं के सुचारू वितरण और समावेशी विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रहा है। पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त और उत्तरदायी बनाने की दिशा में यह मंत्रालय अहम भूमिका निभा रहा है। सीजेएम पवन कुमार ने बताया कि किसी भी न्यायिक समस्या, शिकायत या सलाह के लिए चौबीस घंटे नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, कार्य दिवस मे फ्रंट ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं। एक मजबूत स्थानीय स्वशासन प्रणाली ग्रामीण भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती है। यह न केवल आर्थिक और सामाजिक रूप से बल्कि सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक परिवर्तन लाने की क्षमता रखती है। पैनल एडवोकेट पवन कुमार ढाका ने पंचायती राज एक्ट, मनरेगा और सूचना के अधिकार-2005 की विस्तार से जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button