हरियाणा

अनिल विज को रोडवेज कर्मचारियों को अल्टीमेटम, बगैर वर्दी नजर आए तो…

हरियाणा रोडवेज बसों के चालक और परिचालक के साथ बस अड्डों और कर्मशाला में तैनात कर्मचारियों को वर्दी पहनने के निर्देश जारी किए हैं। अगर कोई कर्मचारी वर्दी के बगैर दिखा देता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें परिवहन मंत्री अनिल विज ने रोडवेज के कर्मचारियों को वर्दी पहनने के लिए बार-बार आदेश जारी किए हैं। इसके बावजूद मनमानी कर रहे हैं। जिन रोडवेज कर्मचारियों को वर्दी भत्ता मिलता है, उन्हें हर हाल में वर्दी पहननी होगी। अन्यथा विभागिय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

परिवहन निदेशक ने सभी महाप्रबंधकों और आईएसबीटी दिल्ली के उड़नदस्ता अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि परिवहन मंत्री अनिल विज के संज्ञान में आया है कि रोडवेज कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहना अनिवार्य है।मुख्यालय द्वारा इस बारे में समय-समय पर हिदायतें भी जारी की गई हैं, परंतु कर्मचारी इसको लेकर गंभीर नहीं है। इस पर अनिल विज ने भी आपत्ति जताई है।

नियमानुसार रोडवेज के टिकट चेकिंग स्टाफ, चालक-परिचालकों, लिपिक और अन्य स्टाफ को ड्यूटी के दौरान वर्दी पहनना अनिवार्य है, लेकिन अधिकतर कर्मचारी सादा कपड़ों में नजर आते हैं। ऐसे में यात्रियों को पूछताछ सहित अन्य कार्यों में दिक्कत होती है। ऐसे में वर्दी में ड्यूटी देने के आदेश को सख्ती से लागू करने के बाद ऐसे कर्मचारियों पर नकेल कसी जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button