पहलगाम हमले के विरोध में शहर में प्रदर्शन, स्वर्णकार संघ ने केंद्र सरकार से की कार्यवाही की मांग

बहादुरगढ: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों और हिंदुओं के नरसंहार के खिलाफ देश का गुस्सा पूरे उफान पर है। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हमला करने की मांग हो रही है। बहादुरगढ में भी स्वर्णकार संघ की अगुवाई में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। हिंदुओ के नरसंहार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
स्वर्णकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष पवन वर्मा ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब देश की सरकार दहशतगर्दो के सफाए के लिए सख्त अभियान चलाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुन चुन कर दहशतगर्दो को मारने की मांग की और पाकिस्तान को भी सबक सिखाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहलगांव की घाटी में हिन्दू टूरिस्टों को हिन्दू कहने पर पूछ पूछ कर गोली मारी गई है।
उन्होंने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करने के लिए जरूरत पड़े तो पाकिस्तान पर सीधा हमला करने से भी सरकार को पीछे नही हटना चाहिए। बहरहाल पाकिस्तान परस्त दहशतगर्दो की कायराना हरकत से देश का गुस्सा पूरे चरम पर है और बदले की मांग हर ओर से आ रही है।